50 हजार रुपए का ईनामी बदमाश हेमराज गिरफ्तार
अपराध जांच शाखा पुलिस ने फरार आरोपी 50 हजार के ईनामी बदमाश हेमू उर्फ हेमराज को उसी के गांव करीमपुर में खेतो से गिरफ्तार कर लिया है....;
पलवल। अपराध जांच शाखा पुलिस ने फरार आरोपी 50 हजार के ईनामी बदमाश हेमू उर्फ हेमराज को उसी के गांव करीमपुर में खेतो से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि पुलिस रिकॉड के अनुसार हेमू उर्फ हेमराज लूट, हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट सहित दर्जनभर संगीन मामले में संलिप्त है। पुलिस ने हेमू को अदालत में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस का मानना है कि हेमू से और भी संगीन वारदातो के खुलासा होने की संभावना है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गत सात मार्च को हुई जोधपुर निवासी देवेंद्र उर्फ देवा हत्याकांड में हेमू मुख्य आरोपी था। पिछले काफी समय से पुलिस हेमू को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। गत 16 मई को उत्तर प्रदेश के मुथरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान भी हेमू बच निकला था। .
उस मुठभेड़ में हेमू का साथी सुधीर मारा गया था। अपराध जांच शाखा प्रभारी विश्व गौरव को सूचना प्राप्त हुई की हेमू उर्फ हेमराज अपने गांव करीमपुर में खेतो पर बने कोठरे पर मौजूद है और जो लखनऊ जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और गांव करीमपुर में खेतो में बने कोठरे की घेराबंदी कर हेमू को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल हेमू को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। जिससे और भी संगीन वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश सीमा में हुई मुठभेड़ के दौरान हेमू का एक अन्य साथी सुधीर मारा गया था। वहीं गांव चांदहट निवासी जगगा उर्फ जगदीश बच निकला था, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन किया हुआ है और जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। जगगा उर्फ जगदीश पर भी 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।