मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने खोराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-11-01 23:35 GMT

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने खोराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश हत्या के आरोप में फरार था। बदमाश के पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। (22:38) 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुरुवार को थाना खोराबार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कोनी तिराहे पर हुई मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी राजकुमार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 2 जीवित व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजकुमार के खिलाफ जनपद गोरखपुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। वह थाना पिपराइच पर आईपीसी की धारा 302 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट में दर्ज मुकदमे में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

Full View 

Tags:    

Similar News