सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में 50 आतंकवादी ढेर
पूर्वी सीरिया में गुरुवार को अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 00:23 GMT
दमिश्क। पूर्वी सीरिया में गुरुवार को अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए।
ब्रिटेन आधारित सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक यह हवाई हमले बाघोज की गुफाओं को निशाना बनाकर किए गए। बाघोज पर नियंत्रण खोने के बाद आईएस के आतंकवादी इन गुफाओं में छिपे हुए थे।
पूर्वी सीरिया के डेर अल जोर में आईएस के अंतिम ठिकाने को निशाना बनाकर यह हवाई हमले किए गए।
गौरतलब है कि 23 मार्च को सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने पूर्वी सीरिया से आईएस के सफाये की घोषणा की थी।