मोबाइल शाॅप से 50 लाख के मोबाइल फोन एवं नकदी पार

राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अज्ञात बदमाश आशियाना आंगन प्लाजा में स्थित एक मोबाइल फोन स्टोर का शटर तोडकर कल रात्रि 70 से ज्यादा मोबाइल फोन एवं करीब 65 हजार रुपए चुरा ले गए;

Update: 2020-12-29 02:13 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अज्ञात बदमाश आशियाना आंगन प्लाजा में स्थित एक मोबाइल फोन स्टोर का शटर तोडकर कल रात्रि 70 से ज्यादा मोबाइल फोन एवं करीब 65 हजार रुपए चुरा ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर बाईपास पर आशियाना आंगन प्लाजा में स्थित मोबाइल जंक्शन की शटर मोड कर अज्ञात बदमाश घुस गए और उन्होंने यहां रखे बेशकीमती मोबाइल फोन समेट कर अपने कब्जे में कर लिए। इस दौरान इन चोरों ने करीब 50 आईफोन, विभिन्न कंपनियों के 20 से ज्यादा फोन और करीब 65 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया।

स्टोर मालिक वरुण अग्रवाल ने चोरी वारदात का मामला फूलबाग थाने में दर्ज कराया है।

चोरी की बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या सहित अन्या अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यकतानुसार साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News