यमुना एक्सप्रेस वे के समीप पचास लीटर कच्ची शराब बरामद
गैर प्रान्त की शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-24 04:09 GMT
रबूपुरा। गैर प्रान्त की शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से कच्ची शराब व बाइक बरामद कर अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे रौनीजा अंडर पास के समीप गश्त के दौरान बाइक पर आ रहे व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त की पहचान जयपाल पुत्र नौरंग निवासी नगलिया थाना चांदहट हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब व बाइक जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।