50 कार्टन विदेशी शराब बरामद ,दो गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के निकट से पुलिस ने 50 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 12:57 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के निकट से पुलिस ने 50 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हनुमाननगर गांव के निकट कल देर रात वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन
को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से हरियाणा निर्मित 50 कार्टन में रखी गयी 1800 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि पिकअप वैन पर सवार शराब कारोबारी शुभम झा और चालक सालो यादव को गिरफ्तार किया गया है। शुभम झा जिले के परबत्ता थाना के वैसा गांव का निवासी है और वह शराब की आपूर्ति करने के लिये सहरसा जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।