जापान के इजू द्वीप समूह में 5.1 तीव्रता का भूकंप
जापान के इज़ू द्वीप में रविवार को अंतर्राष्र्ट्रीय समयानुसार 2113 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-09 09:51 GMT
बीजिंग। जापान के इज़ू द्वीप में रविवार को अंतर्राष्र्ट्रीय समयानुसार 2113 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सोमवार को दी।
भूकंप का केंद्र 29.79 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.04 डिग्री पूर्वी देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।