सरकारी खाद भंडार में 5 साल पुराना स्टॉक मिला
राजस्थान के अलवर में किसानों के लिए यूरिया खाद की मारामारी रहती है जबकि यहां सरकारी खाद भंडार में 5 साल पुराना स्टॉक निरीक्षण के दौरान मिला है;
अलवर। राजस्थान के अलवर में किसानों के लिए यूरिया खाद की मारामारी रहती है जबकि यहां सरकारी खाद भंडार में 5 साल पुराना स्टॉक निरीक्षण के दौरान मिला है।
अलवर जिला प्रमुख रेखा राजू यादव ने अलवर के तेज मंडी स्थित कृषि कार्यालय के समीप बने सरकारी खाद गोदाम का निरीक्षण किया।
इस दौरान गोदाम में वर्ष 2012 का खाद रखा हुआ मिला तो वह हतप्रभ रह गई और उन्होंने किसानों को खाद समय पर नहीं बांटने के लिए कृषि अधिकारियों को लताड़ लगाई। उन्होंने खराब हो चुके खाद को किसानों को नहीं बांटने के निर्देश भी दिए।
इधर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लगभग एक लाख बीस हजार कट्टों की पैकिंग दोबारा करवाकर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रमुख ने जब कृषि अधिकारी से 5 साल से यह खाद नहीं बांटने के बारे में सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।