बस और लाॅरी की टक्कर में 5 लोगों की मौत
तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मोनागाला मंडल में आज तड़के आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक लाॅरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 11:57 GMT
सूर्यापेट। तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मोनागाला मंडल में आज तड़के आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक लाॅरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि 36 यात्रियों को लेेकर बस विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रही थी। इसी दौरान मोद्दुलाचेरुवु में वह सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गयी।
हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।