अड़बंधा में जुआ खेलते 5 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सिमगा पुलिस द्वारा जुआ सट्टा अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छैड़ दिया है;
सिमगा। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सिमगा पुलिस द्वारा जुआ सट्टा अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छैड़ दिया है । जिसके तहत शासकीय वाहन में ए एस आई एन आर मांझी अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्रामीण क्षेत्र में रवाना हुआ था ।कि मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अड़बंधा में सतनामी पारा जैतखाम के पास जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पुलिस ने रंगें हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा ।
पकड़े गए जुआरियों में पुनम पिता संतराम सायतोड़े उम्र 34 वर्ष शत्रुहन पिता झाड़ूराम घृतलहरे उम्र 33 वर्ष धरमदास पिता दशरथ घृतलहरे उम्र 37 वर्ष नोहरदास बघेल पिता विसभंर बघेल उम्र 42 वर्ष सुगम घृतलहरे पिता सम्मत घृतलहरे उम्र 33 वर्ष साकिनान ग्राम माढंर ब आरोपियों के पास से पुलिस ने 52 पत्ती ताश एवं 41 सौ रुपये नगदी जप्तकर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।