झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर
झारखंड के खूंटी जिले में आज सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-29 12:58 GMT
रांची । झारखंड के खूंटी जिले में आज सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार रात अरकी कस्बे के जंगलों में एक अभियान शुरू किया।
पुलिस ने कहा कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
नौ हथियारों के साथ पांच शव बरामद कर लिए गए हैं।