एक ही गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला पुलिस ने विजय नगर इलाके के एक मकान में छापा मारकर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-12-04 15:39 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला पुलिस ने विजय नगर इलाके के एक मकान में छापा मारकर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस छापेमारी के दौरान ठगी करने वाले गिरोह का सरगना फरार हो गया। 

पुलिस ने कल रात इस छापेमारी में इनके कब्जे से पांच वॉकी-टॉकी, चार मोबाइल फोन, बिल बुक रजिस्टर, पंपलेट, रसीद बुक, 4जी स्पीकर्स, विजिटिंग कार्ड्स और अन्य सामान भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में फैसल, विक्की, शरीफ, वरुण कनौजिया और अजीत कुमार शामिल है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कल रात विजय नगर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य वसुंधरा एंक्लेव स्थित सिद्धार्थ विहार की काशीराम आवासीय योजना के फ्लैट नंबर 9/2068 से काम करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मार दिया। पुलिस ने मौके से पांचों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने यहां कॉल सेंटर खोल रखा है। इस धंधे में 50 फीसदी का हिस्सेदार मालिक सलमान है जो नूरानी मस्जिद के पास मिर्जापुर थाना विजय नगर का निवासी है। बाकी आधे कारोबार के मालिक हम पांचों लोग है। गिरोह का सरगना सलमान अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग इंटरनेट से नंबर निकाल कर लोगों को सस्ते दामों में सामान बेचने का प्रलोभन दिया करते थे। जो लोग प्रलोभन में फंसकर सामान खरीदने के लिए राजी हो जाते है। उन लोगों को यह लोग असली कि जगह नकली सामान ऑनलाइन डिलीवरी कर देते है। पुलिस ने पांचो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News