महाराष्ट्र में हाईवे दुर्घटना में 5 की मौत

मंगलवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर-ट्रक की चपेट में पांच कार और एक एसयूवी कार आने से एक डॉक्टर और उसके परिवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए;

Update: 2021-02-17 01:20 GMT

रायगढ़। मंगलवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर-ट्रक की चपेट में पांच कार और एक एसयूवी कार आने से एक डॉक्टर और उसके परिवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। रायगढ़ जिले के खालापुर टोल प्लाजा में दुर्घटना हुई और ज्यादातर पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान डॉ. वैभव वी जुंजरे (41) उनकी पत्नी वैशाली (38) उनकी बेटी श्रेया (5) मां उषा वी जुंजरे ( 63) और एक अन्य महिला मंजू पी नाहर (58) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार पांच घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News