तमिलनाडु में बस स्टैंड की छत गिरने से 5 की मौत,10 जख्मी

 तमिलनाडु में कोयम्बटूर के नजदीक बस स्टैंड की आज छत गिर जाने से पांच लोगों की माैत हो गयी और 10 से अधिक घायल हो गये;

Update: 2017-09-07 18:01 GMT

कोयम्बटूर।  तमिलनाडु में कोयम्बटूर के नजदीक बस स्टैंड की आज छत गिर जाने से पांच लोगों की माैत हो गयी और 10 से अधिक घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर सोमानुर में हुआ।इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं ।

पोस्टमार्टम के लिए शवों को कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है।बचाव एवं राहत दल मलबे को हटाने के काम में लगे हुए हैं।
 

Tags:    

Similar News