छत्तीसगढ़ में कोरोना के 496 नए संक्रमित मरीज मिले, 8 की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 496 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं आठ संक्रमितों की मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-06-22 06:52 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 496 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं आठ संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 496 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक बीजापुर के 65 हैं।
इसमें रायपुर के 23, बस्तर के 37,कोरिया के 22,सरगुजा के 15,सूरजपुर के 20, जशपुर के 25,बलौदा बाजार के 16,जांजगीर के 21,सुकमा के 40 तथा दंतेवाड़ा के 14 मरीज शामिल है।इस दौरान हुई आठ मौते के साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 13395 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 1116 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8564 हो गई है।