इंडोनेशिया में कोरोना के 4,823 नए मामले, 113 की मौत
इंडोनेशिया में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों मेंं 4823 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 266,485 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-26 02:51 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों मेंं 4823 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 266,485 हो गई है, वहीं 113 मौतों के सामने आने से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 10,218 हो गई है।
इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अस्पताल से अबतक 4,343 मरीजों को छुट्टी देने के बाद कुल रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 196,196 हो गई है। कोरोना वायरस का प्रकोप इंडोनेशिया के 34 प्रातों में हैं।