महाराष्ट्र में 48211 कोरोना मरीज स्वस्थ, 26616 नए मामले, 516 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 48,211 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,74,582 हो गई है;

Update: 2021-05-18 08:43 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 48,211 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,74,582 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 26,616 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,05,068 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 516 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82,486 हो गयी है।

राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 22,614 की और कमी आयी है। अब राज्य में सक्रिय मामले 4,45,495 रह गये हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक में कुल छह लाख सक्रिय मामले हैं और यह पूरे देश में पहले नंबर पर है।

Full View

Tags:    

Similar News