गाजा में इजरायली सेना से झड़प में 48 फिलिस्तीनी घायल
पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में कम से कम 48 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-20 01:42 GMT
गाजा। पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में कम से कम 48 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्र ने बताया कि घायलों में पांच चिकित्सा सहायक और चार स्थानीय फोटो जर्नलिस्ट शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह झड़प इजरायल के खिलाफ गत वर्ष मार्च के अंत में शुरू हुए सप्ताहिक विरोध- प्रदर्शनों की कड़ी के तौर पर शुक्रवार को आयोजित प्रदर्शनों के दौरान हुई। इस विरोध प्रदर्शन को ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ के नाम से जाना जाता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनों और रैलियां के दौरान इजरायली सेना ने अब तक 272 फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या की है तथा 16,700 अन्य को घायल कर दिया है।