गोवा में 5 बजे तक 71 प्रतिशत मतदान
गोवा के 2 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर आज हो रहे मतदान दोपहर 1 बजे तक 46.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया;
पणजी । गोवा के 2 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर आज हो रहे मतदान 5 बजे तक 71.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
सुबह 7 बजे से शुरु हुए मतदान में 9 बजे तक उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा की दो संसदीय सीटों पर क्रमश: 13.14 प्रतिशत और 13.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
गोवा में 1,652 केंद्रों पर मतदान जारी है।
शिरोदा, मापुसा, मंदरेम विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआती 2 घंटों में क्रमश: 13.18 प्रतिशत, 14.47 और 13.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
इस बीच, कुछ प्रमुख दावेदारों ने भी मतदान किया जिनमें चार बार सांसद रह चुके भाजपा सांसद और राज्य केंद्रीय मंत्री आयुष श्रीपद नाईक, राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, भाजपा सांसद नरेंद्र स्वाइकर और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस्को सरदिन्हा शामिल हैं।