कांग्रेस ने 27 दिसंबर को बुलाई कार्यसमिति की बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस आलाकमान ने 27 दिसंबर को यहां कार्यसमिति की बैठक बुलायी है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य सदस्य शामिल होंगे;
कांग्रेस ने अहम मसलों पर चर्चा के लिये बुलाई कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने 27 दिसंबर को यहां कार्यसमिति की बैठक बुलायी है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य सदस्य शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार की ओर से संसद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम(मनरेगा) के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबी -जी राम-जी (विकसित भारत जी राम जी) विधेयक 2025 लाये जाने और अधिनियम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाये जाने के मुद्दे पर कार्यसमिति में विस्तृत चर्चा की जायेगी। पार्टी इस मुद्दे पर सरकार काे घेरने के लिये देश भर में व्यापक अभियान चलाने की रणनीति तैयार कर सकती है। कांग्रेस ने लोकसभा में इस विधेयक को पेश किये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी और इसे वापिस लेने की मांग की। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच इसे लोकसभा में गुरूवार को पारित कर दिया गया।
कार्यसमिति की बैठक में दूसरे राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी। वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल, असम , पुदुचेरी, तमिलनाडु और केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। इससे पहले कार्यसमिति की बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में आयोजित की गयी थी।