मध्यप्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले, 35 जिलों में एक भी नए मरीज नहीं मिले
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट देखी जा रहा है;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट देखी जा रहा है, जहां आज प्रदेश भर में 46 नए मरीज मिलें, तो वहीं 35 जिले ऐसे रहे जहां कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 0़ 06 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 68,915 सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 46 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही संक्रमण दर घटकर 0़ 06 पर पहुंच गयी है। वहीं प्रदेश के 35 जिले ऐसे रहे जहां कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। लगातार घट रहे मामलों के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या घटर 927 पर पहुंच गयी है।
इसी प्रकार इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश भर में अब तक 7,89,657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 204 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक कुल 7,79,834 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके अलावा 25 नए मरीजों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक इस बीमारी से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर 8896 तक पहुंच गयी है।
इस बीच राजधानी भोपाल में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए। इसके अलावा इंदौर में 9, बैतूल में 4, जबलपुर में 3 सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश के सभी 52 जिलों में से 35 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं पाए गए हैं।