450 ट्रेनिंग ऑफिसर की होगी आईटीआई में नियुक्ति : जोशी

तकनीकी शिक्षा और श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा चयनित आईटीआई के 450 ट्रेनिंग ऑफिसर की नियुक्ति जल्द किया जाए;

Update: 2017-07-24 17:55 GMT

भोपाल। तकनीकी शिक्षा और श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा चयनित आईटीआई के 450 ट्रेनिंग ऑफिसर की नियुक्ति जल्द किया जाए।

श्री जोशी तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग के नवीन 883 पद के लिये प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाए।

पॉलीटेक्निक और आईटीआई के लिये स्वीकृत भवनों का कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाए। आईटीआई में रोजगारमूलक ट्रेड्स ही खोले जाएं।

निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों के प्रकरणों का निराकरण जल्द करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में प्रशिक्षण एक अगस्त से शुरू करने के निर्देश दिये।

ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह करने के साथ ही डिफेंस के पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News