साढ़े चार करोड़ लोगों को मिला मनरेगा के तहत रोजगार

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत इस साल साढ़े चार करोड़ लोगों को रोजगार मिला;

Update: 2017-12-27 11:24 GMT

नयी दिल्ली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत इस साल साढ़े चार करोड़ लोगों को रोजगार मिला और एक करोड़ 56 लाख निर्माण कार्य किये गये जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सत्रह हज़ार तीन सौ तैंतीस किलोमीटर सड़कें बनाई गयीं तथा आगामी मार्च तक देश की सभी बस्तियाें को सड़कों से जोड़ने की योजना है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस वर्ष 1241 ग्राम पंचायतों को गोद लिया गया और 19 हज़ार 951 परियोजनाएं पूरी की गयी।मनरेगा के तहत इस साल महिलाओं को 54 प्रतिशत रोजगार मिला जबकि उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत रोजगार देने का प्रावधान था। इस दृष्टि से 21 प्रतिशत अधिक महिलाओं को रोजगार मिला। मनेरगा का 96 प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन होने लगा है।

इस साल मनरेगा की एक विशेषता यह रही कि प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर 60 प्रतिशत राशि खर्च की गयी और एक करोड़ सात लाख मानव दिवस सृजित किये गये। वर्ष के दौरान तीन लाख सात हज़ार तालाब बनाये गये और कम्पोस्ट खाद के लिए एक लाख 55 हजार गड्ढे खोदे गये। 
 

Tags:    

Similar News