मेरठ में 44 और नए कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 1637
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को 16 महिलाओं समेत 44 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 1637 पहुंच गई है;
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को 16 महिलाओं समेत 44 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 1637 पहुंच गई है।
मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 1557 नमूने लिये गये थे जिनमें 44 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें गंगानगर से एक शिक्षक, शक्तिधाम बक्सर से व्यापरी, अम्बेडकर नई बस्ती से नर्स, रजपुरा से अस्पताल वार्ड बॉय, किठौर से नर्स, रोहटा से चिकित्सक, सरधना से किसान, मोदीनगर निवासी छात्र, थाना जानी में हैड कांस्टेबिल और एक पुलिसकर्मी, बुढ़ानागेट से गृहणी, गजरौला निवासी रोगी, शिवश्क्ति विहार से वार्ड आया, कुंडा गांव से छात्र, करमअली से व्यापारी, सिवालखास से छात्र, कंकरखेड़ा से निजी कंपनी में सेवारत युवक, दो फौजी, पुरानी माहनपुरी से काल सैंटर में कार्यरत युवक, शास्त्रीनगर से प्राइवेट जॉब कर्मी, वैस्टएंड रोड से काम वाली, ब्रह्मपुरी से प्राइवेट जॉब कर्मी, पल्लवपुरम से 2 प्राइवेट जॉब कर्मी, पल्हैड़ा से एक दर्जी, एक छात्र, म्योगढ़ी से 3 श्रमिक, एक गृहणी, इंदिरापुरम से बैंक कर्मी, कुंडा गांव से वृद्ध, गृहणी, मोहकमपुर से प्राइवेट जॉब कर्मी, गृहणी, प्रमप्रयाग कॉलोनी से किठौर विधायक और उनका गनर, हस्तिनापुर से 3 वर्षीया बालिका, नहरू नगर से गृहणी, अस्पताल कर्मी, तथा अस्पताल में भर्ती एक अन्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 1637 मरीजो में से अभी तक 1107 मरीज ठीक हो चुके हैं और 78 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है । मेरठ में अभी 452 कोरोना सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।