असम में कोरोना वायरस के 43 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1100 हुई

असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे;

Update: 2020-05-30 17:10 GMT

गुवाहाटी । असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, शनिवार को 43 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर नये मामलों की पुष्टि की है।

नये मामलों में धुबरी और गोलाघाट से पांच, बारपेटा से तीन और बोंगईगांव से एक मामला सामने आने की रिपोर्ट है।

 शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रयोगशालाओं से 29 मामलों का पता चला है।

राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है। कल शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 177 नये मामले सामने आये थे।

राज्य में 25 मई को जहां 500 मामले थे, शुक्रवार को दोगुने होकर एक हजार के पार पहुंच गये। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 968 है। अब तक 125 मरीज ठीक हुए हैं और चार की मौत हो चुकी है।


Full View
 

Tags:    

Similar News