गोवा में कोरोना संक्रमण के 428 नये मामले , छह लोगों की मौत
गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 428 नये मामले सामने आये हैं जबकि छह और संक्रमितों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-05 10:37 GMT
पणजी । गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 428 नये मामले सामने आये हैं जबकि छह और संक्रमितों की मौत हो गयी।
निदेशालय (स्वास्थ्य सेवाएं) के मुताबिक नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 35,328 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 456 हो गयी है। इसी अवधि में 506 रोगी स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर 30,033 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर में सुधार हुआ है और अभी यह 85.01 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 1218 नमूनों की जांच की गयी और अब तक 2,60,995 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में अभी सक्रिय मामले 5009 हैं।