मध्यप्रदेश में कोरोना के 416 सक्रिय मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच आज 26 नए मामले सामने आने के साथ ही 47 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 416 पर पहुंच गयी है;

Update: 2021-07-09 04:41 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच आज 26 नए मामले सामने आने के साथ ही 47 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 416 पर पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए, तो वहीं 47 नए मरीज स्वस्थ हो गए। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 416 पर पहुंच गयी है। इसी के साथ संक्रमण दर भी 0़ 03 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक 7,90,096 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7,80,657 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

इस बीच राजधानी भोपाल में 10, इंदौर में 3, ग्वालियर में 2, बैतूल में 2 और उज्जैन, रतलाम, नीमच तथा सिवनी में एक एक मरीज सामने आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News