अफगानिस्तानी सेना के हमले में तालिबान कमांडर समेत 4 आतंकी ढेर

अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में सेना के हमले में तालिबान के एक मुख्य कमांडर कारी कयूम समेत चार आतंकी मारे गए

Update: 2018-08-30 17:34 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में सेना के हमले में तालिबान के एक मुख्य कमांडर कारी कयूम समेत चार आतंकी मारे गए।

सेना के प्रवक्ता ने आज  इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई के हवाले से कहा, "सुरक्षा बलों ने बघलान प्रांत के डंड-ए-घोरी जिले में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में तालिबान के कुख्यात कमांडर कारी कयूम की मौत की पुष्टि की गई है। वह अपने तीन हथियारबंद सहायकों के साथ मारा गया है।"

प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले में आठ अन्य आतंकी घायल हुए हैं।

अधिकारी ने ज्यादा जानकारी न देते हुए कहा कि कयूम की मौत प्रांत में तालिबान आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है।

तालिबान आतंकियों ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Full View


 

Tags:    

Similar News