नीमच जेल से 4 कैदी फरार, जेलर और 4 प्रहरी निलंबित

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कनावटी गांव में स्थित जिला जेल से शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चार कैदी फरार हो गए। इस मामले में जेलर और चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है;

Update: 2019-06-24 01:29 GMT

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कनावटी गांव में स्थित जिला जेल से शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चार कैदी फरार हो गए। इस मामले में जेलर और चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। जेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गंभीर आरोपों में जेल में बंद चार आरोपी नाहर सिंह बंजारा, दुबे लाल धुर्वे, पंकज मोंगिया और लेखराम बावरी फरार हो गए। आरोपियों के फरार होने खबर जेल प्रशासन को सुबह लगी।

जेल से फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए पूरे दिन सघन तलाशी अभियान चला और नाकेबंदी कर कई स्थानों पर दबिश दी गई, मगर फरार बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चला।

इस मामले में जेल प्रशासन ने जेलर आर. पी. वसूलिया और चार प्रहरियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News