शराब पीने के आरोप में 4 पुलिसकर्मी निलंबित  

बिहार में भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल देर रात शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार जिला पुलिस के चार जवानों को निलंबित कर दिया गया;

Update: 2017-07-06 11:27 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल देर रात शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार जिला पुलिस के चार जवानों को निलंबित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन के कुछ जवान स्टेशन के बाहर बने पुलिस पिकेट में शराब पी रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि इसी आधार पर छापा मारकर शराब पी रहे जिला पुलिस बल के जवान रॉबीन पांडेय, राजीव रंजन, शशीकांत और मधुकर सुमन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।  कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जवानों की मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें शराब की पुष्टि हो गयी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जवानों को आज न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा जायेगा । गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है ।
 

Tags:    

Similar News