एलईडी टीवी की डमी दिखाकर ठगे 4 लाख
ठगों ने पैसा लेने के बाद ऑफिस बंद कर भाग गए;
नोएडा। सेक्टर-1 में करोबारी को डमी एलईडी टीवी दिखाकर 4 लाख 52 हजार रुपए ठग लिए। ठगों ने पैसा लेने के बाद ऑफिस बंद कर भाग गए।
कारोबारी युवक ने सेक्टर-20 पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस के अनुसार आगरा के रहने वाले जितेन्द्र काशीवाल कारोबारी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह नोएडा से सस्ते दाम में टीवी खरीदने के लिए नवीन राय नाम के व्यक्ति से फोन पर संपर्क किए।
नवीन ने उन्हें अपने ऑफिस सेक्टर-1 में बुलाया। जितेन्द्र 13 सितम्बर को ऑफिस पहुंचे। वहां नवीन मौजूद नहीं थे। जितेन्द्र ने नवीन से फोन पर बात किया तो उन्होंने ऑफिस में मौजूद अपने पार्टनर प्रीतेश और सचिन से टीवी का सौदा करने की बात कही। इसके बाद प्रीतेश और सचिन ने जितेन्द्र को कई मॉडल के टीवी दिखाया।
जिसमें से जितेन्द्र को 35 टीवी पसंद आया। जिसकी कीमत उन्होंने चार लाख 52 हजार रुपए बताया। सचिन ने जितेन्द्र को एचपी ऑनलाइन नाम के खाते में पैसे डालने की बात कही और टीवी आगरा में डिलेवरी कराने का अश्वासन दिया।
जिसके बाद जितेन्द्र ने 29 सितम्बर को उनके दिए गए खाते में पैसे डाल दिए। सचिन ने डिलेवरी के भाड़ा के रुप में 8 हजार रुपए की और मांग की तो जितेन्द्र से 3 अक्टूबर को 8 हजार रुपए और डाल दिए।
जितेन्द्र ने बताया है कि काफी दिन बाद भी माल की डिलेवरी नहीं होने पर उन्होंने 7 अक्टूबर को प्रीतेश और सचिन के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद जा रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने खुद 10 तारीख को उनके ऑफिस पहुंचे तो वहां उनका ऑफिस बंद था।
उन्होंने आस-पास में पूछताछ किया तो पता चला कि वे लोग ऑफिस खाली करके चले गए है। वहीं जब जितेंद्र ने नवीन राय से फोन पर बात की तो उन्होंने प्रीतेश और सचिन के पार्टनर की बात से इंकार कर गए। एसएचओ मनोज पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।