कश्मीर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला , 4 जवान घायल

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए;

Update: 2018-07-26 18:23 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

आतंकवादियों ने अनंतनाग में बिजबेहरा-पहलगाम मार्ग पर बने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें चार जवान घायल हो गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।"
 

Tags:    

Similar News