तमंचा समेत 4 पशु चोर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2022-12-22 04:49 GMT

रबूपुरा।  कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर क्षेत्र से चोरी की गई भैंस, तमंचा व आदि समान बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

पुलिस अनुसार गांव महमदपुर जादोन निवासी कौशल व कस्बा निवासी सतीश की चोरी हुई भैंस के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में थी। इसी दौरान मिर्जापुर कट के पास से चार पशु चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक भैंस, 15 हजार नकदी, 2 तमंचे व कारतूस, एक बाइक एवं एक टाटा मैजिक गाड़ी बरामद की है।

आरोपियों की पहचान शीशपाल निवासी अमरगढ़ी, जनपद अलीगढ़, सुखराम निवासी गाजियाबाद, हेमेन्द्र निवासी नगरिया गोण्डा अलीगढ़ एवं औरंगजेब निवासी मंजूरगढ़ी अलीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News