तीसरा टी20 : भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला

यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिचेल सेंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया;

Update: 2023-02-01 20:47 GMT

अहमदाबाद। यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिचेल सेंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत ने एक बदलाव किया है, युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को मौका दिया गया है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारतीय टीम : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड टीम : फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, लॉकी फग्र्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

Full View

Tags:    

Similar News