क्यूबा उत्सव में क्रिसमस संध्या पर की आतिशबाजी में 39 घायल

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्यूबा उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट से 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये;

Update: 2017-12-26 17:43 GMT

हवाना। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्यूबा उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट से 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें 11-15 साल के छह बच्चे भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को रेमेदियो शहर में आयोजित होने वाले सदियों से चले आ रहे के इस समारोह में क्यूबा और विदेशी पर्यटक हिस्सा लेते हैं।

क्यूबा की सरकारी इंटरनेट न्यूज सेवा के अनुसार, “समारोह में आतिशबाजी के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हादसा हुआ।” क्यूबा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, “20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ लोग गंभीर और कुछ बहुत गंभीर अवस्था में हैं। ” सभी घायल लोग स्थानीय बताये जा रहे हैं।

रिपोर्ट में किसी पर्यटक को घायल होने की सूचना नहीं है। विस्फोट का कारण जानने के लिए जांच जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News