अम्बेडकरनगर में आईसीआईसीआई बैंक में 38 लाख 35 हजार की लूट

उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरनगर के टांडा क्षेत्र में आज दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाश आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से 38 लाख 35 हजार रुपये लूटकर फरार;

Update: 2019-08-27 17:35 GMT

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरनगर के टांडा क्षेत्र में आज दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाश आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से 38 लाख 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टांडा नगर के मुहल्ले छज्जापुर में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में दिनदहाड़े नकाबपोश चार बदमाश घुसकर फायरिंग करने लगे और खजानची के कैबिन में घुसकर 38 लाख 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना करीब सवार 12 बजे की है।

बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए भाग गये। उन्होंने कहा कि चार बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर होकर आये थे। घटना की जानकारी पर जिलाधिाकरी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर बैंककर्मियों से घटना के बारे में जानकारी की।

पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
Full View

Tags:    

Similar News