जम्मू कश्मीर में कोरोना के 37 नये मामले, कुल संक्रमित 971

जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 37 नये मामले (30 कश्मीर और 7 जम्मू से) सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 971 हो गयी है

Update: 2020-05-14 04:40 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 37 नये मामले (30 कश्मीर और 7 जम्मू से) सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 971 हो गयी है। जम्मू क्षेत्र से एक नयी मौत सामने आयी है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दैनिक बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 971 नये मामलों में 494 सक्रिय हैं, 11 की मौत हो गयी है और 466 के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

जम्मू कश्मीर क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों से 11 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें जम्मू से दो और कश्मीर से नौ मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन के अनुसार 13 मई तक 57,111 नमूनों की जांच की गयी है। इसके अलावा अभी तक 100683 यात्रियों और संक्रमण व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की जांच की गयी है जिनमें 25,393 लोगों को होम क्वारेंटीन में रखा गया है, 149 अस्पतालों में क्वारेंटीन हैं, 494 अस्पताल में अलग रखे गये हैं और 11,694 मरीजों को घरेलू निगरानी में रखा गया। इसके अलावा 62,942 लोगों पर की जा रही निगरानी अवधि पूरी हो चुकी है।

बुलेटिन में जारी जिलेवार स्थिति के अनुसार अनंतनाग में 145 संक्रमित मामले सामने आये हैं, श्रीनगर में 137,बांदीपोरा में 134, बारामूला में 110, कुपवाड़ा में 83, बडगाम में 52, गांदरबल में 23, कुलगाम में 72, पुलवामा में 13 मामले सामने आये हैं।

जम्मू में 38 मामले सामने आये हैं, उधमपुर में 22, सांबा में 11, राजौरी में 4, कठुआ में 17,किश्तवार और रामबन में एक-एक मामले सामने आये, जबकि रियासी में तीन संक्रमित मामले सामने आये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News