जम्मू कश्मीर में कोरोना के 362 नए मामले, 10 और मरीजों की जानें गई

जम्मू कश्मीर में सोमवार को 362 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुुष्टि हुई और 10 मरीज अपनी जान गंवा बैठे;

Update: 2021-06-22 06:53 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर में सोमवार को 362 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुुष्टि हुई और 10 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
मीडिया बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमिताें का कुल आंकड़ा 3,12,156 हो गया है तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4262 हो गयी है। कुल मृतकों में 2074 जम्मू और 2188 कश्मीर से हैं।

पिछले 24 घंटों में 1224 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर यहां अब तक 3,00,135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 7759 रह गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News