जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 3,614 मामले सामने आए, 56 लोगों ने गंवाई जान
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 का कहर सोमवार को भी जारी रहा। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 3,614 नए कोरोना मामले सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-11 00:39 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 का कहर सोमवार को भी जारी रहा। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 3,614 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 56 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अधिकारियों ने कहा कि 1,496 मामले और 39 मौतें जम्मू संभाग से हुईं है जबकि कश्मीर संभाग से 2,118 मामले और 17 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 2,855 मरीजों को रिकवरी के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
अब तक जम्मू कश्मीर में 220,546 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 167,813 लोगों ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,782 लोग दम तोड़ चुके हैं।
यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 49,951 है, जिनमें से 17,649 जम्मू संभाग से और 32,302 कश्मीर संभाग से हैं।