ईरान में कोरोना संक्रमण के 3,574 नये मामले

ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,574 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,64,270 हो गई;

Update: 2020-06-05 02:28 GMT

तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,574 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,64,270 हो गई तथा इस दौरान 59 और लोगों की इस महामारी से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या आठ हजार के आंकड़े को पार कर 8071 हो गयी।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केन्द्र के प्रमुख कियानुश जहांपुर ने बताया कि अब तक कोरोना के 1,27,485 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 2569 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ईरान में अब तक 1,019,362 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट के बाद सरकार की ओर से लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद मई की शुरुआत से ही देश में नये मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News