भोपाल में 3502 हुए कोरोना पॉजीटिव

भोपाल में कोरोना के 95 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 3502 हो गयी है।;

Update: 2020-07-12 12:43 GMT

भोपाल । भोपाल में कोरोना के 95 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 3502 हो गयी है। हालाकि 2642 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सात सौ से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल, संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलेशन में चल रहा है।

भोपाल में कल रात 1345 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3502 हो गयी है। अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। कल तैतीस व्यक्ति संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौटे और अब तक 2642 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

राजधानी भोपाल में पिछले दस बारह दिनों के दौरान कोरोना के केस काफी बढ़े हैं। राज्य में भोपाल के बाद इंदौर में सबसे अधिक प्रकरण सामने आए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News