विश्व में कोरोना से 3484 लोगों की मौत: डब्ल्यूएचओ
विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 3484 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-07 18:15 GMT
जेनेवा। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 3484 हो गयी है।
कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था जिसके बाद यह विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से विश्व में 3484 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार वायरस के संक्रमितों की संख्या 100000 से अधिक हो गयी है।
डब्ल्यूएचओ ने जनवरी के अंत में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।