ईरान में कोरोना संक्रमण के 3,362 नये मामले

ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,362 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,448 पर पहुंच गई;

Update: 2020-09-28 01:47 GMT

तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,362 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,448 पर पहुंच गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादत लारी ने रविवार को नियमित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 195 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 25,589 पर पहुंच गया।

ईरान में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,74,170 लाेग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना के 4,059 मरीज गहन चिकित्सा केन्द्र (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
ईरान के 31 प्रांतों में से 26 प्रांत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं।

Full View

Tags:    

Similar News