सुपौल में 332 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को 332 कार्टन विदेशी शराब बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-23 01:39 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को 332 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि गिट्टी से लदी ट्रक में शराब छिपाकर लाई जा रही है। इसी आधार पर किशनपुर- गणपतग़ंज सड़क मार्ग पर सुखासन गांव के समीप घेराबंदी की गयी। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
श्री कुमार ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान 332 कार्टन में रखी 4642 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। इस सिलसिले पांच शराब तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।