12 महीनों में 3,300 अफगान नागरिक मारे गए : सरकार

अफगानिस्तान की सरकार द्वारा जारी नए आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि देश में पिछले 12 महीनों में संघर्ष संबंधी हिंसा में 3,300 से अधिक नागरिक मारे गए हैं;

Update: 2019-09-24 15:28 GMT

काबुल । अफगानिस्तान की सरकार द्वारा जारी नए आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि देश में पिछले 12 महीनों में संघर्ष संबंधी हिंसा में 3,300 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और युद्ध की मार झेल रहे देश में 14,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। टोलो न्यूज ने बताया कि इसकी समय अवधि 16 सितंबर, 2018 से 10 सितंबर, 2019 तक की है।

लोक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़े हालांकि, यह दावा नहीं करते हैं कि इसके लिए किस सेना या समूह को जिम्मेदार ठहराया जाए। हालांकि यह कहा गया कि आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या 460 है।

रक्षा और आंतरिक मामलों के मंत्रालयों ने कहा कि उन्होंने सैन्य अभियानों के दौरान नागरिकों के हताहत होने को रोकने के लिए प्रयास किए हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजई ने कहा, "सुरक्षा बल नागरिकों की जिंदगी को ध्यान में रखकर कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचे।"

Full View

Tags:    

Similar News