महाराष्ट्र के दहानु तथा तलासरी तालुका में 3.3 तीव्रता के भूकंप
महाराष्ट्र में पालघर जिले की दहनू तथा तलसारी तालुका के कई गांवों में रविवार को 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 04:12 GMT
थाणे। महाराष्ट्र में पालघर जिले की दहनू तथा तलसारी तालुका के कई गांवों में रविवार को 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
जिला आपदा प्रबंधन समिति (डीडीएमसी) के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि अपराह्न सवा तीन बजे महसूस किये गए भूकंप के झटके से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके कम से कम दो से तीन बार महसूस किये गए तथा सबसे अधिक झटके दहनू तालुका के डुंडलवाडी में महसूस किये गए।
भूकंप के कारण दीवारों में दरारें पड़ने की सूचना है। कलेक्टर डॉ. प्रशांत नारनवरे ने लोगों से नहीं घबड़ाने की अपील की है, लेकिन इसकी तीव्रता कम थी।