केरल में बाढ़ के कहर से अब तक 324 लोगों की मौत: पिनारई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में वर्षा और बाढ़ के कारण 29 मई से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है;

Update: 2018-08-18 10:42 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में वर्षा और बाढ़ के कारण 29 मई से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है।

विजयन ने कहा कि इन 324 मौतों में से 164 मौतें आठ अगस्त के बाद हुईं हैं। केरल में अब तक सबसे बड़ा बचाव राहत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न एजेेंसियों ने अकेले शुक्रवार को 82,442 लोगों को बचाया गया है।

अलुवा से 71,591, चलाकुड़ी से 5,500, चेंगन्नुर से 3,060, कुट्टानद से 2,000 और तिरुवल्ला तथा अराणमुला से 741 लोगों को बचाया गया है। 

शुक्रवार शाम तक राज्य के 70,085 परिवारों के 3,14,391 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया जा चुका है। राहत और बचाव अभियान में 40,000 पुलिसकर्मी और अग्निशमन दल के 3,200 कर्मचारियों को लगाया गया है। इसके अलावा नौसेना की 46, वायुसेना की 13, तटरक्षकों की 16 टीमें और राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 79 तथा मतस्य पालन विभाग की 403 नावें बचाव राहत अभियान में लगी हुईं हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News