राहगीरों को वितरित किए 3200 मास्क, दिलाई शपथ
शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रविवार को नव ऊर्जा युवा संस्था के सदस्यों ने राहगीरों की मास्क बांटे। सदस्यों ने सेक्टर-16, सेक्टर-15 एवं अशोक नगर चौराहा पर लोगों को मास्क बांटे;
नोएडा। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रविवार को नव ऊर्जा युवा संस्था के सदस्यों ने राहगीरों की मास्क बांटे। सदस्यों ने सेक्टर-16, सेक्टर-15 एवं अशोक नगर चौराहा पर लोगों को मास्क बांटे।
इस अभियान की लोगों ने सराहना भी की। इस मौके पर सदस्यों ने लोगों को शपथ दिलाई कि हम सब अपने आस-पास सफाई रखेंगे ना गंदगी करेंगे व ना करने देंगे। कार्यक्रम के दौरान 3200 मास्क नि:शुल्क वितरित किए गए। यह मास्क राहगीर, दुकानदारों, रेहड़ी वालों, महिलाओं व बच्चों, रिक्शा व ऑटो चालकों को नि:शुल्क दिए गए, क्योंकि ये लोग ज्यादातर समय घर से बाहर गुजारते हैं।
आम लोगो मे बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता जताते हुए संस्था के सदस्य अतुल चौधरी ने कहा कि शहर मे प्रदूषण हमारे द्वारा ही हुआ है और इस पर लोगो में जागरूकता कर ही नियंत्रण मे लाया जा सकता है।
दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। नोएडा की हवा ऐसी हो गई है कि सभी को मास्क पहनने की जरूरत है। इससे प्रदूषण से बचाव में काफी मदद मिलेगी। प्रदूषण की मात्रा समान्य से पांच गुना अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी। इस मौके पर जे पी सिंह, प्रवीण कुमार, दीपक कनोजिया, राकेश कुमार, कपिल कैम, बिट्टू कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।