महाराष्ट्र में कोरोना से 320 संक्रमित, 12 की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 16 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही महाराष्ट्र में बुधवार को इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-01 10:54 GMT
पुणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 16 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही महाराष्ट्र में बुधवार को इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई जबकि इससे राज्य में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पुणे में भी आज कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आये हैं।
पुणे शहर पुलिस और पीम्प्री-चिंचवाड पुलिस ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुणे पुलिस के मुताबिक पिछले दो दिनों के दौरान 1100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर 800 वहनों को भी जब्त किया है।