सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में 32 लोगों की मौत
सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल जौर में बीते 24 घंटों में अमेरिका के नेतृत्व में हवाई हमलों में 32 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-20 11:40 GMT
दमिश्क। सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल जौर में बीते 24 घंटों में अमेरिका के नेतृत्व में हवाई हमलों में 32 लोगों की मौत हो गई।
ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, अमेरिकी गठबंधन सेना ने सोसेह कस्बे पर हवाई हमले किए। इस पर आईएस आतंकवादियों का कब्जा है।
मानवाधिकार संस्था का कहना है कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।